16 जुलाई- करेंट अफेयर्स हिंदी
1. विश्व बैंक की आईसीएसआईडी ने पाकिस्तान
पर $5.97 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया है|
2. बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद इरशाद का 14 जुलाई को 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
3. भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने यासर डोगु
अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के फाइनल में रूस की कैटरीना पोलेश्चुक को 9-5 से हराकर
स्वर्ण जीता।
4. राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए को विदेशों
में अपराधों की जांच के अधिकार के बिल को लोकसभा में मंजूरी मिल गई है।
5. भारत के चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण तकनीकी
कमियों की वजह से रोक दिया गया है।
6. बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को बच्चों व
महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में योगदान देने के लिए आस्ट्रेलिया के मेलबर्न की लो
ट्रॉब यूनिवर्सिटी में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।
7. केंद्र सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस का आधार
से सत्यापन की प्रक्रिया बंद की।
8. रोहित शर्मा व जसप्रीत बुमराह को आईसीसी
ने अपनी वर्ल्ड इलेवन टीम में शामिल किया।
9. कलराज मिश्र हिमाचल प्रदेश व आचार्य देवव्रत
गुजरात के राज्यपाल बनाए गए।
10. केंद्रीय मोटर वाहन संशोधन विधेयक 2019
में 4 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए हेलमेट जरूरी किया गया है।
Click Here to Download Hindi PDF
For Read in English Click Here
Video: https://youtu.be/4oECRcT2Lgo
Click Here to Download Hindi PDF
For Read in English Click Here
Video: https://youtu.be/4oECRcT2Lgo