जीडीपी- सकल राष्ट्रीय उत्पाद

0

Images Result for GDP



GDP किसी राष्ट्र की आर्थिक स्थिति को मापने का एक पैमाना है। किसी देश की अर्थव्यवस्था की गति की गणना करने के लिए GDP एक अंतराष्ट्रीय पद्द्ति है।
सबसे पहले GDP की अवधारणा अमेरिकी अर्थशास्त्री साइमन कुज़नेट्स ने 1935 में दी थी। GDP का अर्थ है- सकल राष्ट्रीय उत्पाद या सकल घरेलु उत्पादGDP की गणना कुछ विशेष संस्थाए जैसे- विश्व बैंक करता है। भारत में जीडीपी की गणना तिमाही में की जाती है। भारत में जीडीपी के गणना करने के लिए एक सरकारी राष्ट्रीय सांख्यिकी एजेंसी को जिम्मेदारी दी जाती है क्योकि किसी प्राइवेट संस्था के पास सरकार द्वारा खर्च का सही आंकड़ा उपस्थित नहीं होता।




जीडीपी के अंतर्गत तीन क्षेत्र कृषि, उद्योग व् सेवा क्षेत्र आते है। जीडीपी की गणना निम्न आधार पर की जा सकती है--
जीडीपी = उपभोग + सकल निवेश + सरकारी खर्च + (निर्यात - आयात)
GDP = C + I + G + ( X - M )

साल 2019-20 की दूसरी तिमाही में जुलाई से सितम्बर में भारत की जीडीपी वृद्धि दर में 4.5% तक गिर गयी थी जो पूर्व से 0.5% तक कम हुई।
अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान साल 2019-20 के लिए 5.6 फीसदी तक लगाया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top