Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी पर आधारित पुस्तक ‘कर्मयोद्धा’ का विमोचन

'कर्मयोद्धा' पुस्तक  विमोचन करते गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर लिखी गयी पुस्तक ‘कर्मयोद्धा’ का विमोचन दिल्ली के महाराष्ट्र सदन मे 7 जनवरी 2019 को किया गया । केंद्र सरकार मे गृह मंत्री अमित शाह ने इस पुस्तक का विमोचन किया । इस अवसर पर अमित शाह ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी ने तुष्टीकरण और परिवारवाद की राजनीति को समाप्त कर देश के लोगो की विचार धारा को बदलने का काम किया है । केंद्रीय मंत्री @AmitShah ने प्रधानमंत्री @narendramodi पर लिखी पुस्‍तक ‘कर्मयोद्धा ग्रंथ’का विमोचन करते हुए कहा उन्‍होंने सदैव ‘राजा प्रथमो सेवक’ के मंत्र पर काम किया है विवरण : https://t.co/sCPArRQYHK pic.twitter.com/vSSVPEKtfD — पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) January 8, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित इस पुस्तक को हिन्दी विवेक मासिक पत्रिका के द्वारा लिखा गया है जिसे विवेक प्रकाशन के द्वारा ही प्रकाशित किया गया है ।

केंद्र सरकार ने सात राज्यों को दी 5908 करोड़ की अतिरिक्त मदद

image source: google केंद्र सरकार ने सात राज्यों को 5908 करोड़ रुपए की अतिरिक्त सहायता देने का फैसला किया है। इसके लिए गृह मंत्रालय से अनुमति मिल गयी है। गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में की गयी उच्च स्तरीय बैठक में ये फैसला लिया गया है कि गत वर्ष हुई प्राकृतिक व अन्य आपदाओं (बाढ़ , बारिश, आदि ) के कारण कर्नाटक, असम, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश - इन सात राज्यों को 5908 करोड़ रुपए की अतिरिक्त सहायता राशि दी जायेगी। इस सहमति को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गयी है। 

साप्ताहिक कर्रेंट अफेयर्स 31 दिसंबर 2019 - 6 जनवरी 2020 pdf download

रेलवे, यूपीएससी, एसएससी और अन्य विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए हम आपके लिए साप्ताहिक करंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहे है।  आज हम दिनांक 31 दिसंबर 2019 से 6 जनवरी 2020 के बीच हुई समसामयिक घटनाओ के बारे में संक्षेप में जानेंगे।  आप इन करंट अफेयर्स का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते है जिसकी लिंक आपको नीचे दी जा रही है। Current Affairs PDF Download Here •केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय द्वारा नई दिल्ली मे अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर चैंपियनशिप 2020 का आयोजन 4 जनवरी 2020 को किया गया। •विश्व पुस्तक मेले 2020 का उदघाटन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ॰ रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा 4 जनवरी 2020 को किया गया। •4 जनवरी 2020 को विश्व ब्रैल दिवस मनाया गया। ये लुईस ब्रैल की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। •107वें भारतीय विज्ञान कॉंग्रेस का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 3 जनवरी 2020 को यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइन्सेस, बंगलुरु मे किया गया। •विनोद कुमार यादव को रेलवे बोर्ड का चेयरमैन के पद पर 1 वर्ष के पुनर्नियुक्त किया गया। •लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुन्द...