Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2020

नोवल कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में मदद करे

नोवल कोरोना वाइरस को फैलने से रोकने मे मदद करे- अपवाहो पर बिलकुल ध्यान न दे। उचित और विश्वसनीय स्त्रोत से जानकारी प्राप्त करे- कोरोना पीड़ितो की सही संख्या को जानने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय , भारत सरकार की वैबसाइट www.mohfw.gov.in पर जाये। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर निम्न प्रकार से संपर्क करे- हेल्पलाइन न. – 1075 या +91-11-23978046 ई-मेल – ncov2019@gov.in या ncov2019@gmail.com कोरोना वाइरस के लक्षण और बचाव सम्बन्धी जानकारी के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की वैबसाइट www.nhm.gov.in पर जाए। www.worldometers.info/coronavirus वैबसाइट पूरी दुनिया के रियल-टाइम पीड़ितो का अपडेट करा रही है ।