Skip to main content

5 July- Current Affairs



1. Garuda 6 maneuvers started between India and France.


2.  Hima Das won gold medal in women's 200 meter race in Poznan Athletics Grand Prix in Poland.


3.  New Zealand banned single-use plastic shopping bags from July 1.


4. KS Kannan became the Chair Officer of IIT Madras.


5. Vaibhav Yadav won the World Boxing Council Asia title.

Comments

Popular posts from this blog

इंग्लैंड ने भारत को 227 रन से हराया

   भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच मे इंग्लैंड ने भारत को 227 रन से हराकर सीरीज़ मे 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। यह मुक़ाबला चेन्नई के चेपक मे खेला गया। इंग्लैंड के और से मिले 420 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम मात्र 192 रन ही बना पायी। इस हार के साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मे चौथे स्थान पर खिसक गया वही इंग्लैंड इस जीत के साथ शीर्ष पर पहुँच गया। न्यूजीलैंड पहले ही टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल मे पहुँच चुकी है। 

जीडीपी- सकल राष्ट्रीय उत्पाद

GDP किसी राष्ट्र की आर्थिक स्थिति को मापने का एक पैमाना है। किसी देश की अर्थव्यवस्था की गति की गणना करने के लिए GDP एक अंतराष्ट्रीय पद्द्ति है। सबसे पहले GDP की अवधारणा अमेरिकी अर्थशास्त्री साइमन कुज़नेट्स ने 1935 में दी थी। GDP का अर्थ है- सकल राष्ट्रीय उत्पाद या सकल घरेलु उत्पाद । GDP की गणना कुछ विशेष संस्थाए जैसे- विश्व बैंक करता है। भारत में जीडीपी की गणना तिमाही में की जाती है। भारत में जीडीपी के गणना करने के लिए एक सरकारी राष्ट्रीय सांख्यिकी एजेंसी को जिम्मेदारी दी जाती है क्योकि किसी प्राइवेट संस्था के पास सरकार द्वारा खर्च का सही आंकड़ा उपस्थित नहीं होता। नागरिकता (संशोधन) विधेयक- 2019  जीडीपी के अंतर्गत तीन क्षेत्र कृषि, उद्योग व् सेवा क्षेत्र आते है। जीडीपी की गणना निम्न आधार पर की जा सकती है-- जीडीपी = उपभोग + सकल निवेश + सरकारी खर्च + (निर्यात - आयात) GDP = C + I + G + ( X - M ) साल 2019-20 की दूसरी तिमाही में जुलाई से सितम्बर में भारत की जीडीपी वृद्धि दर में 4.5% तक गिर गयी थी जो पूर्व से 0.5% तक कम हुई। अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्व...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी पर आधारित पुस्तक ‘कर्मयोद्धा’ का विमोचन

'कर्मयोद्धा' पुस्तक  विमोचन करते गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर लिखी गयी पुस्तक ‘कर्मयोद्धा’ का विमोचन दिल्ली के महाराष्ट्र सदन मे 7 जनवरी 2019 को किया गया । केंद्र सरकार मे गृह मंत्री अमित शाह ने इस पुस्तक का विमोचन किया । इस अवसर पर अमित शाह ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी ने तुष्टीकरण और परिवारवाद की राजनीति को समाप्त कर देश के लोगो की विचार धारा को बदलने का काम किया है । केंद्रीय मंत्री @AmitShah ने प्रधानमंत्री @narendramodi पर लिखी पुस्‍तक ‘कर्मयोद्धा ग्रंथ’का विमोचन करते हुए कहा उन्‍होंने सदैव ‘राजा प्रथमो सेवक’ के मंत्र पर काम किया है विवरण : https://t.co/sCPArRQYHK pic.twitter.com/vSSVPEKtfD — पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) January 8, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित इस पुस्तक को हिन्दी विवेक मासिक पत्रिका के द्वारा लिखा गया है जिसे विवेक प्रकाशन के द्वारा ही प्रकाशित किया गया है ।