वार्षिक टीबी रिपोर्ट 2020 || Annual TB Report 2020 || Explained

Mukul kumar
0

 
TB, TB Report 2020,

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने 24 जून 2020 को वार्षिक टीबी रिपोर्ट 2020 जारी कर दी। इस बार निक्षय प्रणाली के तहत टीबी के मरीजों की जानकारी ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त की गई।

 

रिपोर्ट के मुख्य अंश

वार्षिक टीबी रिपोर्ट 2020 के कुछ मुख्य अंश निम्नलिखित है- 
  • वर्ष 2019 में कुल 24.04 लाख टीबी मरीज मिले। यह संख्या गत वर्ष 2018 की तुलना में 14% अधिक है।

  •  वर्ष 2019 में निजी क्षेत्र में 6.64 लाख टीबी मरीजों को अधिसूचित किया गया। यह संख्या गत वर्ष 2018 की तुलना में 22% अधिक है। 

  • रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 में लापता टीबी मरीजों के मामले 10 लाख से अधिक थे जो वर्ष 2019 में घटकर 2.9 लाख रह गए हैं।

  •  अधिसूचित रोगियों के उपचार में सफलता दर वर्ष 2019 में 81% हो गई है जो वर्ष 2018 में 69% थी।

  •  वर्ष 2019 में टीबी के निदान वाले बच्चों का अनुपात बढ़कर 8% हो गया जो वर्ष 2018 में 6% था। 

  • सभी अधिसूचित टीवी रोगियों की एचआईवी जांच का प्रावधान वर्ष 2019 में 14% वृद्धि के साथ 81% हो गया। यह वर्ष 2018 में 67% था।
 हमे टीबी और इससे जुड़े कलंक से निपटने के लिए साथ आने की जरूरत है। -डॉ हर्षवर्धन 
 हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 महामारी के कारण लाखो टीबी मरीजों के इलाज में कठिनाई आई है एवं उनका उपचार बाधित हुआ है। ऐसे में सरकार को उन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उनके लिए अलग से जांच सुविधा केंद्र उनके निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर खोले जा सकते हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top