न्यूज़ दिस वीक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्चुअल शिखर सम्मेलन
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन के बीच वर्चुअल माध्यम से सम्मेलन आयोजित किया गया। इस शिखर सम्मेलन के अंतर्गत दोनों देशों के मध्य 7 महत्वपूर्ण समझौते हुए।1. हिंद प्रशांत क्षेत्र में दोनों देश एक दूसरे के सैन्य ठिकानों का इस्तेमाल कर सकेंगे।
2. साइबर के क्षेत्र में
3. तकनीक के क्षेत्र में
4. खनन व खनिज क्षेत्र में
5. सैन्य तकनीक के क्षेत्र में
6. व्यवसायिक शिक्षा
7. जल संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण समझौते हुए।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने शुरू किया नगर वन कार्यक्रम
5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने देशभर के 200 नगर निगमों की सहायता से नगर वन कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में वनों के आवरण को बढ़ाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से वृक्षों की संख्या को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
वर्चुअल ग्लोबल शिखर सम्मेलन 2020 का आयोजन
4 जून को ग्लोबल शिखर सम्मेलन 2020 वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया। भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने वैश्विक टीका संगठन ' गाबी ' को 15 मिलियन यूएस डॉलर की सहायता देने का वादा किया।
प्रधानमंत्री ने बताया की कोविड-19 के दौरान भारत ने 120 से अधिक देशों के साथ उपलब्ध दवाओं के स्टॉक को साझा किया।कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट का नया नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी ट्रस्ट करने को मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी ट्रस्ट करने के फैसले को मंजूरी दे दी गई है।
12 जनवरी 2020 को यह घोषणा की गई थी कि इस बंदरगाह का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा जाएगा।वीएन दत्त एनएफएल के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त
नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के निदेशक वीरेंद्र नाथ दत्त को कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष पद पर अतिरिक्त प्रभार दिया गया। वह 2018 अक्टूबर से कंपनी के निदेशक (विपणन) है। इससे पूर्व वह गेल (इंडिया) में कार्यकारी निदेशक थे।
केंद्रीय विद्युत मंत्री ने लांच किया अखिल भारतीय रियल टाइम मार्केट
विद्युत एवं नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री श्री आरके सिंह ने अखिल भारतीय रियल टाइम मार्केट लांच किया। 3 जून को नई दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने इस योजना का शुभारंभ किया। इसके साथ ही भारत विश्व के उन देशों की श्रेणी में आ गया है जिनके पास रियल टाइम मार्केट है।
प्रधानमंत्री ने लांच किया चैंपियंस पोर्टल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमएसएमई की इकाइयों की मदद के लिए एक नया पोर्टल चैंपियंस लांच किया। CHAMPIONS का अर्थ है- creations and harmonious application of modern process for increasing the output and national strength.
चैंपियंस देश का पहला पोर्टल है जिसे मुख्य केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली से जोड़ा गया है।स्पीक मैके अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन
1 जून को वर्चुअल माध्यम से स्पीक मैके अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस सम्मेलन में भाग लिया। सम्मेलन की विषय वस्तु इस बात पर केंद्रित थी कि कोरोना काल में युवाओं में उत्पन्न तनाव को कैसे दूर किया जाए। प्रधानमंत्री ने लोक डाउन के दौरान आत्मविश्वास जगाने वाले कवियों, संगीतज्ञ, गायको और कलाकारों की सराहना की।
तीन और राज्यों में वन नेशन, वन कार्ड योजना शुरू
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने तीन अन्य राज्यों मिजोरम, सिक्किम और ओडिशा में वन नेशन, वन कार्ड मिशन के तहत एकीकृत सार्वजनिक वितरण प्रणाली (IM-POS) योजना का शुभारंभ किया।अब इन राज्यों के कार्ड धारक किसी भी जगह से अपना राशन खरीद सकते हैं। अब तक 17 राज्यों में यह योजना लागू थी, इन तीन के बाद अब कुल 20 राज्य में शामिल हो चुके हैं।
ये राज्य हैं- आंध्र प्रदेश, बिहार, दादरा और नगर हवेली दमन व दीव, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केरल, कर्नाटक, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा व मिजोरम।डब्ल्यूसीएल ने खोली तीन नई कोयला खदाने
कॉल इंडिया की सहायक कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) ने तीन नई कोयला खदानें खोली है। यह खदानें महाराष्ट्र मध्य प्रदेश में खोली गई है। इन खदानों की कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता 2.9 मिलियन टन है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे केंद्रीय कोयला खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इनका उद्घाटन किया।
Get E-book By Click Here