हाल ही में कनाडा में कुछ ऐसा घटित हुआ जिससे दुनिया भर के लोग लोकतन्त्र के महत्व को समझ रहे है। असली लोकतन्त्र किसे कहते है इसका मतलब कनाडा वासी अपनी सरकार को समझाते हुए नजर आ रहे है। दरअसल हाल ही में कनाडा सरकार ने एक नियम की घोषणा की कि पड़ोसी देश से माल लेकर कनाडा में प्रवेश करने वाले ट्रक ड्राइवरों के लिए कोविड-19 की वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है। इस नियम के विरोध में कनाडा के हजारों ट्रक ड्राइवर सड़कों पर उतर आए। उन्होंने राजधानी में प्रदर्शन किए, सड़के जाम कर दी और प्रधानमंत्री आवास का भी घेराव कर लिया। इन ट्रक ड्राइवरों के प्रदर्शन में वहां के आम लोग भी सहयोग दे रहे है। हालात ऐसे बने कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो को अपना घर छोड़ कर किसी गुप्त स्थान पर जाना पड़ा। Image Source: twitter अब काफी लोग सोचेंगे कि इसमें कोनसी बड़ी बात थी कि वैक्सीन लगवाना अनिवार्य कर दिया? दरअसल कनाडा के नागरिकों का कहना है कि 'अनिवार्य' शब्द का इस्तेमाल लोकतन्त्र के खिलाफ है। उनका कहना है कि कनाडा एक लोकतांत्रिक देश है। लोकतन्त्र जनता का शासन होता है न कि सरकार का। सरकार को कोई अ...