जानिए क्या है व्हाट्सएप मैसेंजर के बंद होने का राज?
आज की दुनिया में सोशल मीडिया के बिना कुछ लोग जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते लेकिन यदि अचानक आपको
पता चले की सोशल मीडिया बंद होने वाला है तो आप क्या करेंगे ऐसा ही कुछ हुआ है विश्व के सबसे बड़े सोशल मीडिया
प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, फेसबुक एवं इंस्टाग्राम के साथ |
पता चले की सोशल मीडिया बंद होने वाला है तो आप क्या करेंगे ऐसा ही कुछ हुआ है विश्व के सबसे बड़े सोशल मीडिया
प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, फेसबुक एवं इंस्टाग्राम के साथ |
व्हाट्सप्प एप्प |
3 जुलाई को शाम 6:00 बजे से अचानक व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम से फोटो व वीडियो डाउनलोड व शेयर होना बंद हो
गये यूजर्स को उनके अकाउंट में लोगिन करने में भी परेशानी होने लगी जब यूजर व्हाट्सएप पर कोई मीडिया जैसे फोटो
या वीडियो डाउनलोड करते थे तो इस प्रकार के नोटिफिकेशन दिखाई देते थे -
"Please confirm is this media send to you" व "Network error"
दरअसल बुधवार की शाम को अचानक व्हाट्सएप, फेसबुक व इंस्टाग्राम के सर्वर डाउन हो गए इसी कारण फोटो या
वीडियो डाउनलोड करने में परेशानी हो रही थी।
वीडियो डाउनलोड करने में परेशानी हो रही थी।
ऐसे में कुछ बुद्धिजीवियों ने कुछ इस प्रकार के अफवाह फैलाने शुरू कर दी कि व्हाट्सएप मैसेंजर मेसेज व फोटो भेजने
पर चार्ज लगाने वाला है| कुछ ने तो मोदी व केंद्र सरकार को ही बीच में घुसा दिया और हमारे देश के पढ़े लिखे लोगों ने
सच मानकर फॉरवर्ड भी करना शुरू कर दिया।
पर चार्ज लगाने वाला है| कुछ ने तो मोदी व केंद्र सरकार को ही बीच में घुसा दिया और हमारे देश के पढ़े लिखे लोगों ने
सच मानकर फॉरवर्ड भी करना शुरू कर दिया।
यूजर्स की शिकायतों के बाद सोशल मीडिया प्रवक्ताओं में बयान दिया कि "रूटीन मेंटेनेंस ऑपरेशन के दौरान एक गलती
की वजह से ऐसा हुआ लेकिन अब समस्या को ठीक कर दिया गया है।"लेकिन वह मैसेज आज भी आ रहे हैं।
की वजह से ऐसा हुआ लेकिन अब समस्या को ठीक कर दिया गया है।"लेकिन वह मैसेज आज भी आ रहे हैं।
बता दे कि भारत में ही नहीं बल्कि कई देशों में सोशल मीडिया सर्वर डाउन हुए थे लेकिन अफवाहें फैलाने में यही के लोग
नंबर वन है।
नंबर वन है।
एक और बात कि यदि कोई इस तरह की बात होती कि सोशल मीडिया साइट्स पर चार्ज लगने वाला है तो पहले सरकार
अधिसूचना जारी करती फिर सोशल साइट्स भी अपने ट्विटर पेज या वेबसाइट पर दी सूचना जारी करती।
अधिसूचना जारी करती फिर सोशल साइट्स भी अपने ट्विटर पेज या वेबसाइट पर दी सूचना जारी करती।
अतः इस तरह की फेक खबरों से सतर्क रहें। नीचे कुछ और लिंक भी दे रहा हूं ।
धन्यवाद।