भारत के खेल मंत्री किरण रिजिजू ने अंडर-17 महिला विश्व कप के लिए मेजबान शहरो की घोषणा कर दी है। इसके लिए पाँच शहरो को नामित किया गया है जिनमे अहमदाबाद, गुवाहाटी, कोलकाता, नवी मुंबई और भुवनेश्वर शामिल है।
इस विश्व कप का आधिकारिक स्लोगन ‘किक ऑफ द ड्रीम’ रखा गया है। इस विश्व-कप मे 16 टीमें हिस्सा लेगी जिनके बीच 32 मुक़ाबले खेले जाएंगे और इसका फ़ाइनल 21 नवम्बर 2020 को मुंबई मे खेला जाएगा।ICYMI - These are the five cities that will host the #U17WWC in India later this year 🇮🇳— FIFA Women's World Cup (@FIFAWWC) February 19, 2020
✅ Ahmedabad
✅ Bhubaneswar
✅ Guwahati
✅ Kolkata
✅ Navi Mumbai #KickOffTheDream pic.twitter.com/eLJuKc1QDE