सना मारिन- दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री

0



फ़िनलैंड की सना मरीन सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बन गई है।  महज 34 साल की सना मरीन दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री बन गयी है। वह फ़िनलैंड की सोशल डेमोक्रैट पार्टी से जुडी हुई है और अभी तक परिवहन मंत्री के पद पर आसीन थी।
इसके साथ ही वह सबसे काम उम्र की प्रधानमत्री बन गई है उनके बाद यूक्रैन के प्रधानमंत्री ओलेक्सी होनचारुक 35 साल की आयु के है।



सना मारिन का जन्म 16 नवम्बर 1985 को हेलसिंकी , फ़िनलैंड में हुआ था। उन्होंने 2006 में सोशल डेमोक्रेट यूथ (सोशल डेमोक्रेट पार्टी का युवा संगठन ) को ज्वाइन किया था। 2010 से 2012 तक वे इस  संगठन की उपाध्यक्ष भी रही।
2015 में वह फ़िनलैंड के पिरकानमा से सांसद चुनी गयी। 2019 में पुनः चुनाव जीतकर परिवहन मंत्री बनी।
10 दिसंबर 2019 को सना मारिन फ़िनलैंड की प्रधानमंत्री बनी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top