फ़िनलैंड की सना मरीन सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बन गई है। महज 34 साल की सना मरीन दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री बन गयी है। वह फ़िनलैंड की सोशल डेमोक्रैट पार्टी से जुडी हुई है और अभी तक परिवहन मंत्री के पद पर आसीन थी।
इसके साथ ही वह सबसे काम उम्र की प्रधानमत्री बन गई है उनके बाद यूक्रैन के प्रधानमंत्री ओलेक्सी होनचारुक 35 साल की आयु के है।
When she was sworn in as Finland's new prime minister yesterday, @marinsanna became the world's youngest prime minister—and the head of a coalition government led entirely by women. Hyvä Suomi! 🇫🇮 pic.twitter.com/HOwdy5rogV
— Hillary Clinton (@HillaryClinton) December 11, 2019
सना मारिन का जन्म 16 नवम्बर 1985 को हेलसिंकी , फ़िनलैंड में हुआ था। उन्होंने 2006 में सोशल डेमोक्रेट यूथ (सोशल डेमोक्रेट पार्टी का युवा संगठन ) को ज्वाइन किया था। 2010 से 2012 तक वे इस संगठन की उपाध्यक्ष भी रही।
2015 में वह फ़िनलैंड के पिरकानमा से सांसद चुनी गयी। 2019 में पुनः चुनाव जीतकर परिवहन मंत्री बनी।
10 दिसंबर 2019 को सना मारिन फ़िनलैंड की प्रधानमंत्री बनी।