केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने जनवरी 2020 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) और उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) पर आधारित महंगाई दर के आंकड़े जारी कर दिए है।
सीपीआई के आधार पर :-
सीपीआई पर आधारित महंगाई दर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 7.73% रही, जो जनवरी 2019 में 1.22% और दिसंबर 2019 में 7.33% थी।
सीपीआई पर आधारित महंगाई दर शहरी क्षेत्रों के लिए 7.39% रही, जो जनवरी 2019 में 2.91% और दिसंबर 2019 में 7.46% थी।
सीएफपीआई के आधार पर :-
सीएफपीआई पर आधारित महंगाई दर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 13.02% रही, जो जनवरी 2019 में 2.94% और दिसंबर 2019 में 13.04% थी।
सीएफपीआई पर आधारित महंगाई दर शहरी क्षेत्रों के लिए 14.77% रही, जो जनवरी 2019 में 0.88% और दिसंबर 2019 में 16.12% थी।
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए समग्र रूप से सीपीआई पर आधारित महंगाई दर जनवरी 2020 में 7.59% रही, जो जनवरी 2019 में 1.97% और दिसंबर 2019 में 7.35% थी।
इसी प्रकार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए समग्र रूप से सीएफपीआई आधारित महंगाई दर जनवरी 2020 में 13.63% रही, जो जनवरी 2019 में 2.24% और दिसंबर 2019 में 14.19% थी।
Source: PBI