विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन मे फैले खतरनाक कोरोना वाइरस को नया आधिकारिक नाम देने की घोषणा कर दी है । इस वाइरस को ‘कोविड-2019’ नाम दिया है । विश्व स्वस्थ्य संगठन के प्रमुख ट्रेडोस अदनोम्म घेब्रेयेसस ने इस नए नाम की घोषणा जेनेवा मे की ।
दरअसल यह बीमारी दिसम्बर 2019 मे सामने आई थी जिसे कोरोना समूह के वाइरस के कारण फैलने वाली बीमारी बताया गया था । अब तक इस बीमारी का नाम नहीं बताया गया था बल्कि लोग इसे कोरोना वाइरस के नाम से जानते थे । इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1000 से अधिक हो चुकी है । इसलिए डबल्यूएचओ ने इस बीमारी के वाइरस को नया नाम देने की घोषणा की और इसे कोविड-2019 नाम दिया गया ।🚨 BREAKING 🚨— World Health Organization (WHO) (@WHO) February 11, 2020
"We now have a name for the #2019nCoV disease:
COVID-19.
I’ll spell it: C-O-V-I-D hyphen one nine – COVID-19"
-@DrTedros #COVID19 pic.twitter.com/Kh0wx2qfzk