प्रीमियर बैडमिंटन लीग सीज़न-5 (2020)

0

दुनिया की सबसे बड़ी बैडमिंटन लीग मे एक प्रीमियर बैडमिंटन लीग का पांचवा संस्करण 20 जनवरी 2020 से 9 फरवरी 2020 तक भारत मे विभिन्न जगहो (न्यू दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, बैंग्लोर, अहमदाबाद, गुवाहटी और लखनऊ) पर आयोजित की गयी। इस बार इस टूर्नामेंट मे सात टीमों ने हिस्सा लिया। जो इस प्रकार है-

1. अवध वारीयर्स 

2. बंगलुरु रैप्टर 

3. चेन्नई सुपरस्टार्स 

4. हैदराबाद हंटर्स 

5. मुंबई रॉकेट्स 

6. नॉर्थ ईस्ट वारीयर्स 

7. पुणे 7 एसीईएस 

9 फरवरी को खेले गए फ़ाइनल मुक़ाबले मे सीज़न-4 की चैम्पियन बेंगलुरु रैप्टर का सामना चेन्नई सुपरस्टार्स से हुआ जिसमे बेंगलुरु रैप्टर ने चेन्नई सुपरस्टार्स को 4-2 से हराकर लगातार दूसरा खिताब अपने नाम किया ।

कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े :-

कब -
20 जनवरी 2020 से 9 फरवरी 2020 तक

कहाँ -
भारत (न्यू दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, बैंग्लोर, अहमदाबाद, गुवाहटी और लखनऊ)

सीज़न -
पांचवा

विजेता -
बेंगलुरु रैप्टर

उपविजेता (रनर-अप) -
चेन्नई सुपरस्टार्स

प्लेयर ऑफ द लीग -
ताई त्ज़ुईंग (बेंगलुरु रैप्टर)

इंडियन प्लेयर ऑफ द लीग -
एन॰ सिक्की रेड्डी (हैदराबाद हंटर्स )

एमेर्जिंग प्लेयर ऑफ द लीग -
प्रियान्शु रजावत (हैदराबाद हंटर्स )

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top