Skip to main content

15-21 April 2020 Current Affairs Hindi



हाल ही मे कोविड-19 वायरस से लड़ने मे मदद करने वाले कोरोना योद्धाओ के लिए भारत सरकार ने नया पोर्टल बनाया है-
उत्तर: covidworriors.gov.in
इस पोर्टल पर हैल्थकेयर प्रोफेशनल्स और वालंटियर्स का मास्टर डाटा बेस है। इस पोर्टल पर अब तक 1 करोड़ 24 लाख मानव संसाधनो की डिटेल्स आ गयी है।

हाल ही मे किस राज्य को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सर्वाधिक ग्रीन जोन वाला राज्य घोषित किया है-
उत्तर: छत्तीसगढ़
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश मे सबसे ज्यादा ग्रीन जोन वाले जिले छत्तीसगढ़ राज्य मे है। छत्तीसगढ़ मे 81% जिले ग्रीन जोन मे शामिल है। इस सूची मे झारखण्ड 79% दूसरे , बिहार 71% तीसरे और ओड़ीशा 70% ग्रीन जोन के साथ चौथे स्थान पर है।

हाल ही मे किस राज्य ने कोरोना वायरस का इलाज करते हुए जान गँवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को शहीद का दर्जा देने का फैसला किया-
उत्तर: ओड़ीशा
ओड़ीशा की सरकार ने कोरोना वायरस का इलाज करते हुए मरने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को शहीद का दर्जा देने का फैसला किया है और उनके परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

हाल ही मे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने रियल-टाइम ई-गवर्नेंस डिलीवरी व नागरिक प्रश्नो का उत्तर देने देने के लिए एक इंटरैक्टिव प्लैटफ़ार्म की शुरुआत की, जिसका नाम है-
उत्तर: COVID INDIA SEWA (कोविड इंडिया सेवा)
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कोविड इंडिया सेवा नाम के इंटरैक्टिव प्लैटफ़ार्म की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य वास्तविक समय मे ई-गवर्नेंस डिलीवरी को सक्षम करना और नागरिकों के प्रश्नो का उत्तर देना है।

हाल ही मे किस राज्य ने अधिवक्ताओ को लॉकडाउन मे 5000 रु सहायता राशि देने का फैसला किया है-
उत्तर: उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने जिलो व तहसीलों तीन वर्ष का रजिस्ट्रेशन पूरा करने वाले अधिवक्ताओ को 5000 रु सहायता राशि देने का फैसला किया है। कोरोना से संक्रमित अधिवक्ताओ के इलाज का खर्च भी सरकार उठाएगी।

हाल ही मे स्टैंडर्ड एंड पूअर्स नामक वैश्विक रेटिंग एजेंसी ने वित्त वर्ष 2020-21 भारत की विकास दर 3.5% से घटाकर कितना रहने का अनुमान लगाया है-
उत्तर: 1.8%

सिविल सर्विस डे कब मनाया जाता है-
उत्तर: 21 अप्रैल को
21 अप्रैल 1947 को सरदार वल्लभभाई पटेल ने ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस का गठन किया।

हाल ही मे किस राज्य के मुख्यमंत्री के पिता का देहांत हो गया-
उत्तर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनन्द सिंह बिष्ट का
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनन्द सिंह बिष्ट का 20 अप्रैल को निधन हो गया।

50 वां पृथ्वी दिवस कब मनाया गया-
उत्तर: 22 अप्रैल 2020 को
22 अप्रैल 2020 को 50वां पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस वर्ष इसकी थीम क्लाइमेट एक्शन है।

Other Headlines
  • कोरोना रैपिड किट से जांच पर आईसीएमआर ने रोक लगा दी है।
  • बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र मे अखबार वितरण पर लगाई गयी पाबंदी को हटाया।
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मास्क और सनिटाइजर जीएसटी के मुक्त नहीं होंगे।
  • पाकिस्तान ने 2008 हमलो के सरगना लखवी समेत 1800 आतंकियो के नाम निगरानी सूची से हटा दिये।
  • उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग का हुआ ब्रेन डैड।
  • अमेरिकी क्रूड की कीमत 1986 के बाद पहली बार निगेटिव मे।
Download Hindi PDF:    View    Download

Comments

Popular posts from this blog

CBSE released 12th Board Results

CBSE results for 12th Board released on official website today. Students can check their result by click on this website link. Official website:  http://cbseresults.nic.in   

वैद्युत द्विध्रुव की निरक्षीय स्थिति में वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता

पिछले ब्लॉग में हमने वैद्युत द्विध्रुव की अक्षीय स्थिति में वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता को ज्ञात किया। आज हम वैद्युत द्विध्रुव की निरक्षीय स्थिति में वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता को ज्ञात करेंगे। वैद्युत द्विध्रुव की निरक्षीय स्थिति में वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता   “ स्थिरवैद्युतिकी Electrostatics,, कुलाम का नियम Coulomb’s Law, ,   वैद्युत क्षेत्र Electric Field ,, वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता Intensity of an Electric Field ,, वैद्युत बल रेखाएँ Electric Lines ofForces ,, किसी बिंदु आवेश के कारण वैद्युतक्षेत्र की तीव्रता Intensity of Electric Field due to a Point-Charge ,, वैद्युत द्विध्रुव तथा वैद्युत द्विध्रुव आघूर्णElectric Dipole and Electric Dipole Moment ,, वैद्युतद्विध्रुव की अक्षीय स्थिति मे वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता Intensity ofElectric Field due to Electric Dipole in End-On Position,, वैद्युत द्विध्रुव की निर क्षीय स्थिति मे वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता Intensity of Electric Field due to Electric Dipole in Broad-side-on Position ” पेज-1  ...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी पर आधारित पुस्तक ‘कर्मयोद्धा’ का विमोचन

'कर्मयोद्धा' पुस्तक  विमोचन करते गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर लिखी गयी पुस्तक ‘कर्मयोद्धा’ का विमोचन दिल्ली के महाराष्ट्र सदन मे 7 जनवरी 2019 को किया गया । केंद्र सरकार मे गृह मंत्री अमित शाह ने इस पुस्तक का विमोचन किया । इस अवसर पर अमित शाह ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी ने तुष्टीकरण और परिवारवाद की राजनीति को समाप्त कर देश के लोगो की विचार धारा को बदलने का काम किया है । केंद्रीय मंत्री @AmitShah ने प्रधानमंत्री @narendramodi पर लिखी पुस्‍तक ‘कर्मयोद्धा ग्रंथ’का विमोचन करते हुए कहा उन्‍होंने सदैव ‘राजा प्रथमो सेवक’ के मंत्र पर काम किया है विवरण : https://t.co/sCPArRQYHK pic.twitter.com/vSSVPEKtfD — पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) January 8, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित इस पुस्तक को हिन्दी विवेक मासिक पत्रिका के द्वारा लिखा गया है जिसे विवेक प्रकाशन के द्वारा ही प्रकाशित किया गया है ।