हाल ही में सीएसआईआर-सीएमईआरआई के वैज्ञानिकों ने दो मोबाइल इनडोर डिसइन्फेक्शन स्प्रेयर तैयार किए हैं, जिन्हें नाम दिए गए

1. बैटरी पावर्ड डिसइनफेक्ट स्प्रेयर (BPDS)
2. न्यूमेटिकली ऑपरेटेड मोबाइल इनडोर डिसइन्फेक्शन (POMID)

इनका उपयोग सामान्य वस्तुओं जैसे - मेज, फोन, लैपटॉप, स्विच, कार्डबोर्ड आदि, जिनसे अक्सर संपर्क होता रहता है, कोड डिसइनफेक्ट करने में किया जा सकता है।
पीओएमआईडी क्षमता 10 लीटर है और बीपीडीएस की स्टोरेज क्षमता 20 लीटर है। ये एक बार चार्ज होने पर 4 घंटे की बैटरी बैकअप देते हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top