भारत के संविधान में निजता का अधिकार एक मौलिक अधिकार है। किन्तु आज न्यूयॉर्क टाइम्स ने भारत सरकार पर पेगासस की खरीद संबंधी आरोप लगाए है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर के मुताबिक 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब इजरायल गए थे तो एक रक्षा सौदे के साथ साथ पेगासस की खरीद की भी डील की थी।
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब न्यूयॉर्क टाइम्स जैसे प्रतिष्ठित अखबार ने भारत पर आरोप लगाए हो पर इस बार आरोप बड़े ही संगीन है। इस प्रकार के आरोप यदि साबित होते है तो वर्तमान पीएम को इस्तीफा तक देना पड़ सकता है और सरकार तो गिरेगी ही। साथ ही 125 करोड़ लोगो का सत्ताधारी पार्टी से विश्वास उठ जाएगा वो अलग। हालांकि कई लोगो की माने तो न्यूयॉर्क टाइम्स हमेशा से ही भारत पर अलग अलग प्रकार के आरोप लगाता रहा है। इस संबंध में हम भी उनकी इस खबर की पुष्टि नहीं कर सकते किन्तु यदि इस प्रकार के आरोप सिद्ध होते है तो वास्तव में ये भारत के गौरव पर एक गहरा प्रभाव पड़ेगा।
इस न्यूज़ के बाद अब आने वाले दिनों में देश में काफी बवाल मचने वाला है। विपक्षी दल इस मुद्दे पर भाजपा को घेरने की तैयारी करेंगे साथ ही अगले महीने होने वाले 5 राज्यो के चुनाव पर भी इसका असर साफ देखने को मिलेगा। मामला सर्वोच्च न्यायालय जाने की पूरी संभावना है।
सत्ताधारी सरकार ने अभी तक इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है जिससे लोगो के बीच असमंजस बना हुआ है। यदि आरोप झूठे हैं तो न्यूयॉर्क टाइम्स जैसे प्रतिष्ठित न्यूज़ एजेंसी ने इसे इतनी प्राथमिकता क्यों दी? न्यूयॉर्क टाइम्स पर भी वामपंथी विचारधारा के आरोप लगते रहे है। इस न्यूज़ एजेंसी की नीति हमेशा से ही भारत विरोधी रही हैं। यदि ये आरोप गलत सिद्ध होते है तो भारत सरकार को अमेरिकी नीति में भारी बदलाव की उम्मीद है।
खैर जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तात्कालिक इजराइली पीएम नेतन्याहू इस पर ऑफिशियली कुछ नहीं बोलते तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता।