Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2020

साप्ताहिक जॉब अलर्ट (Weekly Jobs Alert) | 18/02/2020

साप्ताहिक जॉब अलर्ट Weekly Job Alert 18/02/2020 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) Indian Space Research Organization (ISRO) पद 182 ( फिटर , इलेक्ट्रिशियन , हिन्दी टाइपिस्ट और अन्य) आवेदन तिथि 15/02/2020 से 06/03/2020 तक योग्यता 10 वीं पास से परा-स्नातक तक आवेदन शुल्क सामान्य-वर्ग/ओबीसी : 250/- एससी/एसटी/महिला/अन्य : कोई शुल्क नहीं आवेदन लिंक bit.ly/38S5aqh संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) Union Public Service Commission (UPSC) पद 886 (आईएएस , आईएफ़एस और अन्य) आवेदन तिथि 12/02/2020 से 03/03/2020 तक योग्यता स्नातक आवेदन शुल्क सामान्य-वर्ग/ओबीसी : 100/- एससी/एसटी/महिला/अन्य : कोई शुल्क नहीं आवेदन लिंक bit.ly/2HyUd0G दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी...

सचिन को ‘लोरियस बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट’ अवार्ड

भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पिछले 20 वर्षो के सर्वश्रेष्ठ स्पोर्टिंग मोमेंट के लिए प्रसिद्ध ‘लोरियस बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट’ की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है। Thank you all for the overwhelming love and support! I dedicate this @LaureusSport award to India 🇮🇳, all my teammates, fans and well wishers in India and across the world who have always supported Indian cricket. #SportUnitesUs #Laureus20 #SportForGood pic.twitter.com/wiqx0D9e2E — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 18, 2020 विश्वकप 2011 का फ़ाइनल मुकाबला जीतने के बाद पूरी भारतीय टीम ने सचिन तेंदुलकर को अपने कंधे पर बैठाकर पूरे स्टेडियम मे घुमाया था। इस क्षण को ‘कैरिड ऑन द शोल्डर्स ऑफ ए नेशन’ नाम दिया गया था।

फीफा अंडर-17 महिला विश्व-कप के लिए मेजबान शहरो की घोषणा

भारत के खेल मंत्री किरण रिजिजू ने अंडर-17 महिला विश्व कप के लिए मेजबान शहरो की घोषणा कर दी है। इसके लिए पाँच शहरो को नामित किया गया है जिनमे अहमदाबाद, गुवाहाटी, कोलकाता, नवी मुंबई और भुवनेश्वर शामिल है। ICYMI - These are the five cities that will host the #U17WWC in India later this year 🇮🇳 ✅ Ahmedabad ✅ Bhubaneswar ✅ Guwahati ✅ Kolkata ✅ Navi Mumbai #KickOffTheDream pic.twitter.com/eLJuKc1QDE — FIFA Women's World Cup (@FIFAWWC) February 19, 2020 इस विश्व कप का आधिकारिक स्लोगन ‘किक ऑफ द ड्रीम’ रखा गया है। इस विश्व-कप मे 16 टीमें हिस्सा लेगी जिनके बीच 32 मुक़ाबले खेले जाएंगे और इसका फ़ाइनल 21 नवम्बर 2020 को मुंबई मे खेला जाएगा।

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप-2020 18 फरवरी से

Photo Source: msn.com एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप-2020 18 फरवरी 2020 से 23 फरवरी 2020 तक नई दिल्ली के इन्दिरा गांधी स्टेडियम मे आयोजित की जाएगी । इस बार चीन कोराेना वायरस के कारण इन खेलों में भाग नहीं लेगा। एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप आज से नई दिल्ली के इन्दिरा गांधी स्टेडियम के के.डी. जाधव हॉल मे आयोजित की जा रही है। #कुश्ती #एशियाई_कुश्ती_चैंपियनशिप_2020 pic.twitter.com/1wkVvbgXTR — M9 Bharat (@M9Bharat) February 18, 2020 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 1979 मे भारत के जालंधर शहर मे शुरू की गयी थी, जिसमे ईरान सर्वश्रेष्ठ टीम रही। वहीं महिलाओ के एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 1996 मे चीन मे शुरू की गयी थी, जिसमे जापान की महिलाओ ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है जिसमे एशिया की विभिन्न टीमों को शामिल किया जाता है ।

13वां संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन संधि सम्मेलन 2020

13वां संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन संधि सम्मेलन 17 फरवरी 2020 से गुजरात राज्य के गांधीनगर मे प्रसिद्ध महात्मा मंदिर में आयोजित किया जाएगा। इस बार इस सम्मेलन का विषय है- “इस उपग्रह को जोड़ती प्रवासी प्रजातियों का स्वागत” । प्रधानमंत्री @narendramodi , कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण पर कन्वेंशन के 13वें सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे #CMSCOP13 https://t.co/wRJfkropMz — पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 16, 2020 समारोह का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा करेंगे। भारत की ओर से केंद्रीय पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन एवं वन मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर इस सम्मेलन मे भाग लेंगे। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य प्रवासी वन्य-जीवो का संरक्षण करना है।

असमिया , डोगरी और तमिल मे आकाशवाणी समाचार वैबसाइट शुरू

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने तीन भाषाओ मे नयी आकाशवाणी समाचार वैबसाइट का शुभारंभ किया है । इन भाषाओ मे असमिया, डोगरी और तमिल भाषाओ को शामिल किया गया है । I&B @MIB_India Secretary, Ravi Mittal launches language websites of #AIRNews in Tamil, Assamese and Dogri. #NationalConferenceofRegionalNews pic.twitter.com/dQxWBcqmJ8 — All India Radio News (@airnewsalerts) February 14, 2020 14 फरवरी 2020 को नई दिल्ली मे आकाशवाणी भवन के रंग भवन मे आयोजित ‘ नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ रीजनल न्यूज़ युनिट्स ऑफ एआईआर न्यूज़’ कार्यक्रम मे सूचना एवं प्रसारण सचिव रवि मित्तल ने असमिया, तमिल और डोगरी भाषा मे आकाशवाणी समाचार की नयी वैबसाइट का शुभारंभ किया ।

ऋषि सुनक : ब्रिटेन के नए वित्त मंत्री

ऋषि सुनक  ब्रिटेन के वित्त मंत्री साजिद जावेद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।  जिसके बाद 39 वर्षीय ऋषि सुनक को ब्रिटेन का नया वित्त मंत्री नियुक्त किया गया है। I am honoured to be appointed as Chancellor of the Exchequer. My predecessor and good friend Saj did a fantastic job in his time at the Treasury. He was a pleasure to work with and I hope to be able to build on his great work going forward. — Rishi Sunak (@RishiSunak) February 13, 2020 ऋषि सुनक का जन्म 1980 में सॉउथैंप्टन में हुआ था। ऋषि सुनक के पिता डॉक्टर और माँ फार्मासिस्ट थी। 2015 में ऋषि सुनक यॉर्कशर के रिचमंड से कंज़र्वेटिव सांसद चुने गए थे। उन्होंने ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त की।  बाद में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से MBA भी की। 

विश्व रेडियो दिवस - 13 फरवरी

विश्व रेडियो दिवस प्रति वर्ष 13 फरवरी को मनाया जाता है। इस बार विश्व रेडियो दिवस का विषय (थीम) है- " रेडियो और विविधता " । आज है #WorldRadioDay रेडियो एक ऐसा माध्यम है जिसने सूचना के आदान-प्रदान में अहम भूमिका निभाई है pic.twitter.com/diAO3ivbx5 — पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 13, 2020 रेडियो दिवस मनाने का मुख्य कारण रेडियो की महत्वता के प्रति लोगो को जागरूक करना और रेडियो के कर्मचारियो और निर्माताओ को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। 14 जनवरी 2013 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस मनाने का फैसला किया। तब से हर वर्ष 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस के रूप मे मनाया जाता है।

प्रीमियर बैडमिंटन लीग सीज़न-5 (2020)

दुनिया की सबसे बड़ी बैडमिंटन लीग मे एक प्रीमियर बैडमिंटन लीग का पांचवा संस्करण 20 जनवरी 2020 से 9 फरवरी 2020 तक भारत मे विभिन्न जगहो (न्यू दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, बैंग्लोर, अहमदाबाद, गुवाहटी और लखनऊ) पर आयोजित की गयी। इस बार इस टूर्नामेंट मे सात टीमों ने हिस्सा लिया। जो इस प्रकार है- 1. अवध वारीयर्स  2. बंगलुरु रैप्टर  3. चेन्नई सुपरस्टार्स  4. हैदराबाद हंटर्स  5. मुंबई रॉकेट्स  6. नॉर्थ ईस्ट वारीयर्स  7. पुणे 7 एसीईएस  9 फरवरी को खेले गए फ़ाइनल मुक़ाबले मे सीज़न-4 की चैम्पियन बेंगलुरु रैप्टर का सामना चेन्नई सुपरस्टार्स से हुआ जिसमे बेंगलुरु रैप्टर ने चेन्नई सुपरस्टार्स को 4-2 से हराकर लगातार दूसरा खिताब अपने नाम किया । कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े :- कब - 20 जनवरी 2020 से 9 फरवरी 2020 तक कहाँ - भारत (न्यू दिल्ली , हैदराबाद , मुंबई , बैंग्लोर , अहमदाबाद , गुवाहटी और लखनऊ ) सीज़न - पांचवा विजेता - बेंगलुर...

सीपीआई व सीएफपीआई आधारित महंगाई दर जनवरी 2020 के आंकड़े जारी

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने जनवरी 2020 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) और उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) पर आधारित महंगाई दर के आंकड़े जारी कर दिए है। सीपीआई के आधार पर :- सीपीआई पर आधारित महंगाई दर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 7.73% रही, जो जनवरी 2019 में 1.22% और दिसंबर 2019 में 7.33% थी। सीपीआई पर आधारित महंगाई दर शहरी क्षेत्रों के लिए 7.39% रही, जो जनवरी 2019 में 2.91% और दिसंबर 2019 में 7.46% थी। सीएफपीआई के आधार पर :- सीएफपीआई पर आधारित महंगाई दर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 13.02% रही, जो जनवरी 2019 में 2.94% और दिसंबर 2019 में 13.04% थी। सीएफपीआई पर आधारित महंगाई दर शहरी क्षेत्रों के लिए 14.77% रही, जो जनवरी 2019 में 0.88% और दिसंबर 2019 में 16.12% थी। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए समग्र रूप से सीपीआई पर आधारित महंगाई दर जनवरी 2020 में 7.59% रही, जो जनवरी 2019 में 1.97% और दिसंबर 2019 में 7.35% थी। इसी प्रकार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए समग्र रूप से सीएफपीआई आधारित महंगाई दर जनवरी 2020 में 13.63% रही, जो जनवरी 2019 में 2.24% और दिसंबर 2019 में ...

U-19 क्रिकेट विश्व कप 2020

U-19 क्रिकेट विश्व कप 2020 जनवरी 2020 मे दक्षिण अफ्रीका मे आयोजित किया गया । फ़ाइनल मुकाबला भारत U-19 और बांग्लादेश U-19 की टीमों के बीच पोत्चेफ़्स्त्रूम (Potchefstroom) मे खेला गया । बांग्लादेश U-19 की टीम ने ये मुक़ाबला डकवर्थ-लुईस (DLS) नियम से 3 विकेट से जीतकर पहली बार ये खिताब अपने नाम किया । Bangladesh lift the ICC U19 World Cup trophy for the first time! #U19CWC | #INDvBAN | #FutureStars pic.twitter.com/h9Ol7Btdha — Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 9, 2020 इस U-19 विश्व कप 2020 से संबन्धित कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े : आयोजन - दक्षिण अफ्रीका फ़ाइनल मैच आयोजित किया गया- Potchefstroom कौन-सी बार आयोजित किया गया- 13वीं बार पहली U -19 विश्व कप कब खेला गया- 1988 मे पहला U -19 विश्व कप किसने जीता- ऑस्ट्रेलिया U -19 विश्व कप 2020 का विवरण विजेता - बांग्लादेश U -19 उपविजेता- भारत U -19 फ़ाइनल मे मैन ऑफ द मैच - अकबर अली (बांग्लादेश) ...

चीन मे फैले कोरोना वाइरस के आधिकारिक नाम की घोषणा

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन मे फैले खतरनाक कोरोना वाइरस को नया आधिकारिक नाम देने की घोषणा कर दी है । इस वाइरस को ‘कोविड-2019’ नाम दिया है । विश्व स्वस्थ्य संगठन के प्रमुख ट्रेडोस अदनोम्म  घेब्रेयेसस  ने इस नए नाम की घोषणा जेनेवा मे की । 🚨 BREAKING 🚨 "We now have a name for the #2019nCoV disease: COVID-19. I’ll spell it: C-O-V-I-D hyphen one nine – COVID-19" - @DrTedros #COVID19 pic.twitter.com/Kh0wx2qfzk — World Health Organization (WHO) (@WHO) February 11, 2020 दरअसल यह बीमारी दिसम्बर 2019 मे सामने आई थी जिसे कोरोना समूह के वाइरस के कारण फैलने वाली बीमारी बताया गया था । अब तक इस बीमारी का नाम नहीं बताया गया था बल्कि लोग इसे कोरोना वाइरस के नाम से जानते थे । इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1000 से अधिक हो चुकी है । इसलिए डबल्यूएचओ ने इस बीमारी के वाइरस को नया नाम देने की घोषणा की और इसे कोविड-2019 नाम दिया गया ।

ब्रिटेन हुआ यूरोपीय संघ से अलग

ब्रिटेन आधिकारिक तौर पर यूरोपीय संघ 47 साल की सदस्यता से अलग हो गया है । ब्रसेल्स मे EU के संस्थान से उसका ध्वज हटा दिया गया है । हालांकि 31 दिसम्बर तक ब्रिटेन मे ईयू के अधिकतर कानून लागू रहेंगे । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने कहा कि इससे वर्तमान मे देश को थोड़ी परेशानी हो सकती है पर भविष्य मे देश के हित मे साबित होगा ।