कोरोना महामारी के समय मे भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही भारत अपने मित्र देशो को भी राहत सामग्री व स्वास्थ्य सुविधाये पहुंचा रहा है। भारतीय नौसेना ने विदेशो से जहां अपने नागरिकों को उनके घर वापस पहुंचाया है वही मित्र देशो मे भी राहत सामग्री, दवाओ, खाद्य सामग्री आदि अन्य सुविधाये पहुंचा रही है। इस कार्य को अंजाम दे रहा है भारतीय नौसेना का जहाज 'केसरी' और इस मिशन को नाम दिया गया है - 'मिशन सागर'। MISSION SAGAR - 10 MAY 2020 https://t.co/mp3pZJLu91 #Covid19 #SwasthaBharat #sayyes2precautions #MoDAgainstCorona #StayHomeIndia #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/EYx8w0TnRg — ADG (M&C) DPR (@SpokespersonMoD) May 10, 2020 10 मई 2020 को प्रारम्भ किए गये 'मिशन सागर' के तहत भारतीय नौसेना अपने मालवाहक जहाज केसरी के द्वारा मित्र राष्ट्रो मालदीव, मॉरीशस, सेशेल्स, मेडागास्कर और कोमोरोस जैसे देशो को एचसीक्यू, स्वास्थ्य उपकरण, राहत सामग्री, दवाओ और अन्य स्वास्थ्य सुविधाये उपलब्ध करा रही है। भारत हमेशा से ही अपने मित्र राष्ट्रो...